...

8 views

तुमको महसूस किया
परदों के पीछे से आती हल्की हल्की धूप में तुमको महसूस किया मैने
अलमारी में रखी किताबों पर जमी धूल में तुमको महसूस किया मैने

काम की व्यस्तता में भागम भाग और ना जाने क्या क्या मजबूरियां
ना चाह कर भी तेरे मेरे दरमियां आ गई कुछ दूरियां
आचनक आई तेरी याद से काम में हुई चूक में तुमको महसूस किया मैने

यूं तो ख्वाबों में हम अक्सर मुलाकात कर लेते हैं
तेरी सादगी भरी बातों से अपना दिल भर लेते हैं
मगर आज मेरे घर के महकते हर फूल में तुमको महसूस किया मैने

खुदा की इनायत है मुझपर या तेरी मोहब्बत की बरसात है मुझपर
जुदा हो कर भी जुदा नहीं कुछ इस कदर मेहरबान है कायनात मुझपर
हर पल साथ हो तुम मेरे जीवन के हर रूप
में तुमको महसूस किया मैने












© summit_aroraa