#स्वीकार
#स्वीकार
अगर -मगर कुछ तो कहा होगा?
उसने स्वीकार कुछ तो किया होगा?
ऐसे ही कहा जुड़ते है रिश्ते
तुमने परिवार छोड़ा होगा तो,
उसने अपना परिवार भी तुम्हे दिया होगा ।
तुमने आंसू बहाएं होंगे ,
तो उसने आंसू भी तो पोछे होंगे?
तुमने खाना बनाया होगा तो,
उसने भी तो हाथ बटाया होगा?
जब तुम गर्भवती हुई होगी ,
तो बाप वो भी बना होगा,
तुम्हारी खुशी में न सही ,
पर दुख में तो साथ दिया होगा ।
तुम्हारी अच्छाई के साथ बुराई को भी स्वीकार किया होगा ।
तुम्हारी गलती होने पर भी ,
वो परिवार से लड़ा होगा।
बीमार तुम्हारे होने पर ,
ख्याल उसने भी तुम्हारा रखा होगा ।
अगर मगर कुछ तो कहा होगा?
उसने कुछ तो स्वीकार किया होगा ?
© nishu
अगर -मगर कुछ तो कहा होगा?
उसने स्वीकार कुछ तो किया होगा?
ऐसे ही कहा जुड़ते है रिश्ते
तुमने परिवार छोड़ा होगा तो,
उसने अपना परिवार भी तुम्हे दिया होगा ।
तुमने आंसू बहाएं होंगे ,
तो उसने आंसू भी तो पोछे होंगे?
तुमने खाना बनाया होगा तो,
उसने भी तो हाथ बटाया होगा?
जब तुम गर्भवती हुई होगी ,
तो बाप वो भी बना होगा,
तुम्हारी खुशी में न सही ,
पर दुख में तो साथ दिया होगा ।
तुम्हारी अच्छाई के साथ बुराई को भी स्वीकार किया होगा ।
तुम्हारी गलती होने पर भी ,
वो परिवार से लड़ा होगा।
बीमार तुम्हारे होने पर ,
ख्याल उसने भी तुम्हारा रखा होगा ।
अगर मगर कुछ तो कहा होगा?
उसने कुछ तो स्वीकार किया होगा ?
© nishu