...

20 views

उसके सिवा कुछ कहना नहीं आता 🙃❣️
मुझे उसके बिना रहना नहीं आता 🙃
क्या लिखूं उससे जुदा 🤔❣️
उसके सिवा कुछ कहना नहीं आता 🤷

उसका होना जैसे
चंदा के पास चकोर हो 🙃❣️

कोई उजियाली सी भोर हो
🤫 खामोश लबों का शोर हो 🙂❣️

जिंदगी के अंधेरे में
कोई टिमटिमाता तारा हो 😊

जैसे पहाड़ों से निकलता 😋
कोई झरना प्यारा हो ❣️

जिसके साथ hours
seconds से लगते हैं 🙂❣️

और जिसके बिना...