...

16 views

औरों को खुश करते करते ....🙁🙁
औरों को खुश करते करते हम
खुद मुस्काना भूल गए

फरमाइसें पूरी करते करते सबकी
हम खुद को रिझाना भूल गए

ज़ख्म दिए दुनिया ने इतने
की हम प्रेम जताना भूल गए

अब तो ऐसी आदत बन गई है
दर्द को सहने की
कि हम भी एक जीवित प्राणी हैं ये
हम खुद को बताना भूल गए !!





© Rekha pal