...

11 views

मेरे बाबा (पिताजी)
कभी उन्होंने बताया नहीं
कभी उन्होंने जताया नहीं
क्या है अभाव और क्या है हालात
खुद के लिए कभी उन्होंने
नई कमीज़ तक सिलाया नहीं
दिवाली होली आती रही जाती रही
जेब है खाली या भरी हुई
एहसास कभी उन्होंने कराया नहीं
हर दम हमेशा चेहरे पर मुस्कान लिए
सब ठीक है बच्चा ये बोलकर
हाल अपने दिल का कभी बताया नहीं
पिता की झिड़क में ही प्यार है
उनकी फिकर में भी प्यार है
मां की तरह प्यार जताना
उनकी तरह आंसू बहाना
शायद उन्होंने कभी सीखा नहीं
वृद्ध में वो बालक बन गए हैं
अब jidd भी करने लगे हैं
तो क्या हुआ संभाल लेंगे हम
उनके बच्चे हैं उनसे ही खुशियां हैं सारी
पापा आप बहुत प्यारे हो
मेरे आप वो किंग हो
जिनके सर पर कभी स्वर्णमुकूट
हमने कभी पहनाया नहीं
बिटिया आपकी अब आपकी मां भी है
समझ लीजिए भले ही मैंने समझाया नहीं
© Seema Ke Alfaaz