...

2 views

कैसे कहूं
कैसे कहूं कि मैं
तुझसे प्यार करता हूँ
कैसे कहूं मैं आज भी
तेरा इनतेज़ार करता हूँ
तू सुन ले ऐसे शब्द
कहाँ से लाऊँ
इस अंधियारे
में दीप फिर से
कैसे जलाऊँ
तुझे अपनी
दिल की धड़कन
कैसे सुनाऊँ
तुझे कैसे अपने
आँसू दिखाऊँ
कैसे तुझे हाल
बताऊँ कैसे तुझे
मैं खुद से मिलाऊँ |