kuch kehna tha
तो कुछ कहना था तुमसे सुनेंगे क्या ?
प्यार तो बहुत करते हैं हम तुमसे
अब इसी बात पे थोड़ा मुस्कुराओगे क्या ?
तुम मेरे पास न होते हुए भी
मेरे सबसे करीब आते जा रहे हो
तुम मेरे सासो में
इत्र की तरह घुलते जा रहे हों
कोरे कागज से मेरे दिल पर
सियाही की तरह लिपट ते जा रहे हो
मेरे पास ना होकर भी
सुनो तुम मेरे बोहोत करीब आते जा रहे हो
तुम्हारे बारे में सोच चेहरे पर मुस्कान का आ जाना
तुम्हारे छूना के एहसास को याद करके खुद में सिमट जाना
तुम्हारे यादो के सआहरे खुद को सजाना
तुम जिस तारिके से मुझे देखते हो उस पर मर मिट जाना
मेरे इतने बार रूठने पर मुझे उतने ही प्यार से मनाना
किसी और लड़की के बारे में बात करके मुझे जलाना
सच में बहुत अच्छा सा लगता है
ये रिश्ता हमारा मुझे सच्चा सा लगता है
हम तुम्पर पूरी किताब लिख सकते हैं
ये तो महज़ कुछ लफ़्ज़ है
जो तुम्हारी मुस्कान के सामने फीके है
mai सोचती हूं वो चांद भी तुम्हें देखकर जीता होगा
रोग लगा उसे इश्क का वो तुम्हें देखकर सेहत होगा
© safaredard
प्यार तो बहुत करते हैं हम तुमसे
अब इसी बात पे थोड़ा मुस्कुराओगे क्या ?
तुम मेरे पास न होते हुए भी
मेरे सबसे करीब आते जा रहे हो
तुम मेरे सासो में
इत्र की तरह घुलते जा रहे हों
कोरे कागज से मेरे दिल पर
सियाही की तरह लिपट ते जा रहे हो
मेरे पास ना होकर भी
सुनो तुम मेरे बोहोत करीब आते जा रहे हो
तुम्हारे बारे में सोच चेहरे पर मुस्कान का आ जाना
तुम्हारे छूना के एहसास को याद करके खुद में सिमट जाना
तुम्हारे यादो के सआहरे खुद को सजाना
तुम जिस तारिके से मुझे देखते हो उस पर मर मिट जाना
मेरे इतने बार रूठने पर मुझे उतने ही प्यार से मनाना
किसी और लड़की के बारे में बात करके मुझे जलाना
सच में बहुत अच्छा सा लगता है
ये रिश्ता हमारा मुझे सच्चा सा लगता है
हम तुम्पर पूरी किताब लिख सकते हैं
ये तो महज़ कुछ लफ़्ज़ है
जो तुम्हारी मुस्कान के सामने फीके है
mai सोचती हूं वो चांद भी तुम्हें देखकर जीता होगा
रोग लगा उसे इश्क का वो तुम्हें देखकर सेहत होगा
© safaredard