...

3 views

चलो तुम ही बता दो.....
चलो तुम ही बता दो....
मैं तुम्हें क्या लिख दूं....?

लिख दूं तुम्हे मैं या बस प्यार लिख दूं
कड़कती धूप में यादों की छाव लिख दूं

सर्द मौसम में गर्मी का एहसास लिख दूं
भीगी बारिश का आनंदित राग लिख दूं

दे दे मुझे जो, मेरी हर मर्ज में राहत
हर दुआ से ऊपर तेरा नाम लिख दूं

इस जहां में तुम से हसीन कुछ भी नहीं
मैं चाहूं तुझे तो इन सबसे भी खास लिख दूं ।
© @shish©