...

5 views

होंसलो से उड़ान होती है
होंसलो से उड़ान होती है

कुछ दिन पहले खोला अख़बार
उसमे खबर की हाइस्कूल मे कौन
पास कौन तड़ीपार

अच्छा लगा परिणाम सबका देखकर ,मेरे विधार्थी भी हुए
अवव्वल पास

फिर देखा खबर मे ये भी छपा
की किसी ने सुसाइड भी किया
नंबर कम आये जब

जीवन को किया बेकार
मे ये नही कहती की परेशानी नही होंगी दर्द नही होगा दुख नही होगा

पर क्या...