...

6 views

" पुरुष का पुरुषार्थ "पुरुष का चरित्र "  (निर्भया कांड )

विडम्बना देखिये  भारत के कुछ कद्रदान ने भारत को क्या दिया ,
पहनावा बचाने के नाम पर भारतीय पुरुष का चरित्र दाव पर लगा दिया |
देकर पश्चिमी पहनावे की दुहाई भारतीय पुरुष के चरित्र पर ऊँगली है उठाई ,
चर्चा में बात है सामने आयी लड़की के छोटे कपड़ो ने उसकी इज्जत लुटवाई ||
ऐसा सुनकर पुरुष डॉक्टर ने आवाज़ उठाई ,
गर ऐसा होता तो अस्पताल से कोई महिला सुरक्षित नहीँ जाती |
शारीरिक जाँच के नाम पर लूट ली जाती ,
ये तो पुरुष के चरित्र पर निर्भर करता है क़ि वो अपने पुरुषार्थ का कैसे प्रयोग करता है ||
तब दर्जी ने भी बड़े पते क़ि बात समझाई ,
गर ऐसा होता तो कोई महिला मुझसे चोली नहीं सिलवाती |
मेरी नियत तो नाप लेते ही डोल जाती ,
ये तो पुरुष के चरित्र पर निर्भर करता है क़ि वो अपने पुरुषार्थ का कैसे प्रयोग करता है ||
एक चित्रकार ने अपनी कहानी सुनाई ,
मैंने तो ना जाने कितनी नग्न तस्वीरे हैं बनायीं | पर एक भी मेरे चरित्र को हिला नहीँ पायी ,
ये तो पुरुष के चरित्र पर निर्भर करता है क़ि वो अपने पुरुषार्थ का कैसे प्रयोग करता है ||
ऐसा सुनकर पेंटी ब्रा बेचने वाले को भी जोश आ गया, वो भी अपनी कहानी सुना गया दिन रात यही काम करता हूं |
लड़कियों के जिस्म से जुडी बात करता हूं पर अपने चरित्र का ध्यान रखता हूं ,
ये तो पुरुष के चरित्र पर निर्भर करता है क़ि वो अपने पुरुषार्थ का कैसे प्रयोग करता है ||
पुतले बनाने वाले कारीगर ने तो ऐसा कह दिया ,
पुरुषार्थ पुरुष क़ि शान है उसका चरित्र उसकी पहली पहचान है |
लड़की के कपड़ो से कोई फर्क नहीँ पड़ता मैंने तो हर दिन ही नंगे पुतले पुतलियां हूं गड़ता ,
ये तो पुरुष के चरित्र पर निर्भर करता है क़ि वो अपने पुरुषार्थ का कैसे प्रयोग करता है ||
इतनी सारी बाते सुनकर एक बात समझ आयी ,
जिस घर होते बाप भाई उस घर क़ि बेटी कभी ना जाती ब्याही |
किन्तु ऐसा नहीँ है तो बात यही सही है पुरुष का चरित्र अच्छा होना चाहिए ,
बहस लड़की के कपड़ो पर नहीँ पुरुष मर्यादा पुरुषोत्तम हो इस पर होना चाहिए ||
हमें सीख लेनी चाहिए हर उस संयमी पुरुष से ,
जो नग्नता के बीच भी अपना संयम बनाये हुए है | भारत के पुरुषार्थ को बचाये हुए है ,
पुलिस और कानून को ठान लेना चाहिए , बलात्कार के केस में लड़की के कपड़ो पर नहीँ पुरुष के चरित्र पर ऊँगली उठना चाहिए ||
© Gayatri Dwivedi