...

11 views

जरूरी है
लिखने की हिम्मत तो नहीं है मुझमें,
लेकिन लिखना जरूरी है।

तुम्हे भूलने की हिम्मत तो नहीं है मुझमें,
लेकिन भूलना जरूरी है।

किस्मत को कोसने की हिम्मत तो नहीं है मुझमें,
लेकिन उसे मानना जरूरी है।

तुम्हे वापस लाने की हिम्मत तो नहीं है मुझमें,
लेकिन दिल को मानना जरूरी है।

काफिले में चलने की चाहत नहीं है मुझमें,
लेकिन फिर से खड़ा होना भी जरूरी है।

© @ishq_adhura