...

19 views

भाई मेरा यार......
भाई..... मेरा यार। ♥

मेरा भाई,
मेरा दोस्त,
मेरा यार,
मेरा प्यार....
जिंदगी में थी मैं अकेली खड़ी,जब हमेशा मुझे तेरा साथ मिला
हर मुश्किल में मेरी तू था खड़ा, तुझी में मुझे मेरा यार मिला
साथ बड़े ,साथ पड़े, साथ शैतानियां भी खूब की
साथ हमारा सबसे पक्का,जैसे जोड़ी जय वीरू की
रिश्ते निभाए कई सारे ,किससे कुछ नए पुराने
सब पर भारी हमारे याराने ,मेरे भैया सबसे प्यारे
भाई मेरा समझदारी में थोड़ा कच्चा है
बातें बहुत करता है फिर भी बच्चा है
मुझे समझता है पर अपनी बारी आते ही सब भूल जाता है
मेहनत जो बहुत करता है पर असफलता से डरता है
मुश्किलों से उसका बहुत पुराना नाता है कुछ नहीं करता फिर भी उनमे पड़ ही जाता है
पर हां मुझ पर मुश्किलें आते ही पापा बन जाता है
वही है जो मेरा साथ पापा की तरह निभाता है।

© Dr. Rekha Bhardwaj