...

3 views

जिन्हे हम पापा कहते है
मेरे हैं पर साथ नही प्यार है पर कभी कहा नहीं दूर है पर कम प्यार नहीं आप मेरे लिए जहां से कम नहीं कहना बहुत कुछ चाहते है, पर इतनी हिम्मत नहीं ये वही है जिन्हें हम पापा कहते हैं।
उनको भी खुब चिंता परेशानियो ने सताए है, दिल को पत्थर कर हमारे सामने वो मुस्कुराए है, अपने तकलिफो को छोड़कर पहले परिवार के लिए फिक्र दिखाए है । हां, ये वही है जिन्हे हम पापा कहते है
हां, उन्होने अपनी इच्छा को दबाया होगा कई तकलिफो को अपने अंदर छिपाया होगा फिर कर मेहनत हमारे लिए कमाया होगा आराम त्याग करते रहे दिन रात वो काम उनको भी तो थकावट आया होगा । हा, ये वही है जिन्हे हम पापा कहते है ।
तमाम उलझनों में उनके माथे पर शिकन नहीं देखा किसी चीज को मांगने पर मना करते नहीं देखा, मैंने पिता से अमीर इंसान नहीं देखा
हमको दिया है इतनी खुशी हम भी वो आपको लौटना चाहेंगे कर रहे हैं खूब मेहनत जल्द ही कामयाब होकर आएंगे
© 🄷 𝓭𝓪𝓵𝓼𝓪𝓷𝓲𝔂𝓪