...

11 views

कभी विचार किया क्या? 🕉🇮🇳🌞
सोच से संरचना होती हैं......
कभी सोचा हैं पाँच तत्व से हम सभी बने हैं फिर भी इतनी भिन्नताएँ क्यों हैं?
क्योंकि हमने सोच लिया हैं
हम सब यहाँ अलग हैं,
और ये सोच बिल्कुल गलत हैं,
जैसा होगा विचार ,
वैसा होगा संस्कार,
नहीं कहती फैसला भारी लो,
लेकिन कम से कम खुद के सोच की तो जिम्मेवारी लो 🙏🕉🇮🇳🌞#संतोषी