...

22 views

सावन का पावन पर्व
सावन का महीना सबसे पावन होता है
भोले भोले भोले नाम हीं हर क्षण में होता है

इसी माह में भोले नाथ अपने ससुराल जाते थे
तपों का फल महान योगी इसी माह में पाते थे

समुद्र मंथन कर हलाहल विश कंठ में समाहित किया, इसी से नाम उनका नीलकंठ हो गया

महा योगी, महा ज्ञानी, सबसे भोले हैं प्रभु
भूत- प्रेत हैं पाले जग को संभाले हैं प्रभु

शुद्ध भोजन ,शुद्ध मन से जिसनें नाम है लिया
भोले नाथ की कृपा को है सदा के लिए पा लिया

इस वर्ष शायद प्रभु हैं जग से रूठ गये
मान जाएं हे प्रभु भक्त आपके अब टूट गये