होली (एक विरह की)
फूटे करम अबीर के अभागा गुलाल हुआ है आज
जिसपर लगना था प्रेमरंग वो गाल हुआ ओझल सा आज
गैरों से बनते है रिश्ते अपने होते बैर यहाँ पर
होली पर ये मतभेद हुआ रंगो ने चुना है गाल आज
चुनरी रंगना चाहा मैने रंगना चाहा था तन सारा
रंगो का चुनाव करते करते गैरों का हुआ है लाल हाथ
होली के इस दिन पर मेने अनेक स्वप्न सिजोए थे
सपने टूटे सारे मेरे दिल का खून किया है उसने आज
© _Ankaj Rajbhar 🥺
#writeco
जिसपर लगना था प्रेमरंग वो गाल हुआ ओझल सा आज
गैरों से बनते है रिश्ते अपने होते बैर यहाँ पर
होली पर ये मतभेद हुआ रंगो ने चुना है गाल आज
चुनरी रंगना चाहा मैने रंगना चाहा था तन सारा
रंगो का चुनाव करते करते गैरों का हुआ है लाल हाथ
होली के इस दिन पर मेने अनेक स्वप्न सिजोए थे
सपने टूटे सारे मेरे दिल का खून किया है उसने आज
© _Ankaj Rajbhar 🥺
#writeco