...

7 views

सुनो न मेरी बात
सुनो न मेरी बात
चलो लिखते हैं अपने मिलन पर कहानियां कुछ कविताएं
जो अमर प्रेम बनेंगी हमारे न रहने पर भी।
तुम्हें पसंद नहीं बिछोह
तो चलो मिलते हैं किसी खत में जो सदा तुम्हारी होंगी।
जहां किसी का आना नहीं होगा,
ना ही छोड़ कर कभी जाना होगा।
उसमें तुम...