...

32 views

गुरु शिष्य🤼💕

बड़े ही हर्ष के साथ बताना चाहता हूं की मैने अपने जिला स्तरीय रेसलिंग कोच के पद पर आसीन रहते हुए अपने बच्चो के पहले बैच को सकुशल अपनी सारी कलाएं सिखा कर विदा कर दिया है।🙏🙂

वैसे तो उनके साथ एक साल कैसे निकल गया पता ही नही लगा मैने रोज क्लास नही ली फिर भी बालकों को बता देता था उनको अभ्यास करने वो खुद अखाड़े में आते थे जिनको लीड करने का काम मेरे अनुज अंकित करता था,उनके इस डेडीकेशन को उनके गुरु का शीश झुका के प्रणाम है।🙏😌

पिछले साल जितने भी बालक मेरे सानिध्य में आए थे उनमें से 6 की शादी हुई है जब वो मेरे बालक थे😅

पिछले साल की 3 शादियों में मैं चिढ़ रहा था की मेरे बालकों की शादी हो रही है और...