...

8 views

मेरे हिस्से हैं
घरवाले,दोस्त,कलम और उसकी रुसवाई कुल मिलाकर चार मेरे हिस्से हैं,

कोई अच्छे कर्म तो कर नहीं पाता, पर अच्छे विचार मेरे हिस्से हैं,

कुछ कर गुज़रने वाले तो मेहनत कर रहे पर सब बेकार,मेरे हिस्से हैं,

खुशियां सारी तुम ही रख लो कि गम से प्यार, मेरे हिस्से हैं,

नकदी तो मॉल ले जाता...