...

5 views

अब हम बातें नहीं करते
पता नहीं ऐसा क्या हुआ
की हमारे होंठ सिल गए
अब हम बातें ही नहीं करते
जब से हमारी खामोशियों के पास
बहुत कुछ है कहने को।

पर खामोशियों की कुलबुलाहट भी
समझ नहीं आती
अश्क के मोती बिखेरते बिखेरते
आंखों के इशारे भी ठंडे पड़ गए
भावनाएं भी चट्टान की तरह
सख्त हो चली...