...

5 views

आजादी की महत्ता

मैं भी आया हु आजादी का पर्व मनाने l
लोगो को इस दिन की महत्ता समझाने ll

ये ओ पावन दिन है जिसमे,हमनें आजादी ये पायी l
संघर्षों की तलवारों से हमने,गुलामी की जंजीर गिरायी ll

सुभाष लड़े, शेखर थे लड़े,लड़े थे भगतसिंह भाई l
दुर्गा लड़ी, अवन्ती थी लड़ी,लड़ी थी रानी लक्ष्मीबाई ll

भूल न जाओ तुम उनको,
इसलिए गाथा आया हु सुनाने l
मैं भी आया हु आजादी का पर्व मनाने,
लोगो को इस दिन की महत्ता समझाने ll

मुगलो कि सहे, अफ़गानो कि सहे,अंग्रेजो के क्रूर अत्याचार सहे l
एक दूजे अपने से लड़ते रहे,इसलिए गोरो कि हिम्मत थे बड़े ll

वीर सपूतो ने फिर भी हिम्मत न हारी,एक योद्धा सौ पर भारी पड़े l
देश द्रोहियों ने जब किये गद्दारी,इसलिए जीत के हार पाना पड़े ll

कौन थे मातृभक्त और कौन...