...

7 views

जाने दो जो चला गया
#जाने-दो..!
जाने दो जो चला गया,
मृगछालों से जो ठगा गया।
बेवक्त जो वक्ता बना गया,
जीवन का राह दिखा गया।

व्यर्थ में जीवन कट रहा था,
अधर में जैसे लटक रहा था।
आँखों में कुछ खटक रहा था,
मृगतृष्णा में भटक रहा था।

अच्छा हुआ जो ठगा गया,
अच्छा हुआ जो...