गरीबी अभिशाप
© Nand Gopal Agnihotri
#ता १७/९/२०२४
#गरीबी अभिशाप
________________________
भूख पचा कर भूख मिटाते,गम को पी कर प्यास।
एक भारत समृद्ध हुआ है, एक है बहुत उदास।।
हरी घास का नर्म बिछावन, छत नीला आकाश।
बेफिक्री में सो जाते, तारों से करते बात।।
सुबह शुरू होती...