...

2 views

शीर्ष:"मन का अर्जुन और परिस्थिति के कृष्ण"
शीर्ष:"मन का अर्जुन और परिस्थिति के कृष्ण"

मन का अर्जुन मचल रहा,
महाकुंभ को जाने को,
संग संग गंगा की लहरें,
चरण पखारने को।
श्रद्धा से भर गया हृदय,
जब संगम में स्नान करेंगे हम।
संतों की वाणी सुनकर,
जीवन का कल्याण करेंगे हम।

परंतु परिस्थिति के कृष्ण,
मधुर वाणी में बोले,
"हे पार्थ! रुको अभी,
मत भावनाओं में न डोलें।...