...

4 views

प्रवासी परिंदे
ये प्रवासी परिंदे जो
ठहरते हैं चंद महीने बस
पता होता हैं उन्हें की
उनका बसेरा कहीं ओर
हैं
कर लेते हैं याराना क्यों?

क्यों देते हैं इतनी तवज्जो हमें
जिसके हम काबिल भी नहीं
अपनाइयात का रिश्ता बना
हमें दुनियां से ग़ाफ़िल कर
लौट जाते...