...

12 views

मैं भी तुमसे प्रेम करती हूँ..
समय है कि भागा जा रहा है...
इस दौड़ती भागती जिंदगी में मैं कुछ पल ठहरना चाहती हूँ..पर ठहरना अभी मुनासिब नहीं,
अभी तक मैंने ताजमहल नहीं देखा
उस नए कवि की किताब नहीं पढ़ी,
समुन्दर को देख उसे आसमान से नहीं तौला
हवाई जहाज से नीचे धरती का नज़ारा नहीं देखा..बादलों को खा कर उनका स्वाद नहीं जाना और तुम्हें अभी तक नहीं बताया कि,
मैं भी तुमसे प्रेम करती हूँ....
खैर,तुम्हें बता देने के बाद शायद ही कुछ बच जाएगा जीवन में करने को।