मुश्किल राहें
राहें मुश्किल नज़र आने लगी है
ज़िन्दगी मे गम छाने लगा है
खुशियाँ चंद लम्हो कि थी
आयी और चली गयी
पर तस्सल्ली है कि कुछ पल ही सही
मुस्कान हमारे होठों पर भी ठहरी थी
वो लम्हें ही ज़िन्दगी जीने कि वजह बनेंगे
अब काश के सहारे ही हर दिन गुज़रेंगे...
जिन लोगों को अपना समझा
उन्होंने हमें बस इक खिलौना समझा
कहानी अपनी लिखने चले थे
अफसाना बन के रह गये
दूसरों से क्या...
ज़िन्दगी मे गम छाने लगा है
खुशियाँ चंद लम्हो कि थी
आयी और चली गयी
पर तस्सल्ली है कि कुछ पल ही सही
मुस्कान हमारे होठों पर भी ठहरी थी
वो लम्हें ही ज़िन्दगी जीने कि वजह बनेंगे
अब काश के सहारे ही हर दिन गुज़रेंगे...
जिन लोगों को अपना समझा
उन्होंने हमें बस इक खिलौना समझा
कहानी अपनी लिखने चले थे
अफसाना बन के रह गये
दूसरों से क्या...