...

47 views

🌼करनी है , अब ज़िद हमें भी 🌼
चलों आज अपनी अपनी भी
ज़िद को तोड़ते हैं।;;;;;;;;
करतें हैं अपने से वादा ना हारेंगे::;;;;;;;;:;;;;;;;
ना ही रूकेंगे,आती है रास्ते में हजारों
मुश्किलें और रुकावट ,पर फिर भी नहीं डगमगाने देंगें अपने इन बढ़ते कदमों को
सहज - सहज अपने पथ पर चलेंगे और
देंगे सबको ज़वाब ::::::::::
तेज आंधी से बनकर तेज रफ्तार बनकर
तेज गेंदबाज बनकर तेज सुरज बनकर
और बोल देंगे हर उस रुकावट से ::::::::
बनना है मुझे इन सितारों में चांद
इसलिए मैं भी हूं शांत तेजतर्रार ::::::::
योद्धा जो नही होगा हौसला कम चाहे
करे कोई कितने भी जतन ::::::::::
आज नही तो कल जरुर होंगा ,
हमारा भी नाम होगे कामयाब, ::::::
होगा नया राघ और होगी नई पहचान
#karishmagujjar #motivation #writer #inspirational #Life #Nature #hardwork

© Karishma Gujjar🏆 motivationQT