...

20 views

ये भी तो इश्क़ है!!🦋
उसका सोने से पहले एक बार
मेरी प्रोफाइल चैक करना...
ये भी तो इश्क़ है!!🦋

मेरे लिखे हर लफ्ज
को बार बार पढ़ना..
ये भी तो इश्क़ है!!🦋

मेरा किसी और से बात
करने पे चुप हो जाना..
ये भी तो इश्क़ है!!🦋

तुम्हारा मेरी
आईडी पे घूम के सोना..
ये भी तो इश्क़ है!!🦋

मेरी हर पोस्ट को
बार बार पढ़ना...