...

7 views

दूब जाती हूँ तेरी चाहत में...
दूब जाती हूँ तेरी चाहत में
दिवानी बन गई हूँ
आरज़ू में तेरी,
अब खुद का खयाल ना रहा
और ना होश कहां?
जो दूब जाती हूँ तेरी चाहत में...

मेरी तेरी बन गई हूँ
और मुझे कुछ सुजता नहीं,
आ जा मेरे करीब
दें दू तुम्हे मोहब्बत के हसीन पल,
ओ,
दूब जाती हूँ तेरी चाहत में...

अब दिन कटते नहीं ना ही रातें
दिल को जो चाहिए हो,
वो तुम हो,
आ जा अभी आ जा
ना कर बेवफाई
चाहुंगी तुम्हे हर पल
हम्म...
दूब जाती हूँ तेरी चाहत में..
दूब जाती हूँ तेरी चाहत में!


© Jyotsana Rajadhyaksha

#mylyrics #Song #love #emotions #feelings