...

3 views

तनहाई
तनहाई को उस से मोहब्बत हो गई
वो रात बिछाए उसके सीने पे सो गई

ख़ामोशी के शोर में वो बातें करती रही
उसकी हैरानी भरी आंखें बस उसे देखती रही

अंधेरों में नज़र आनेवाला वो कोई सवाल था
उसके गहरे दर्द ओ ग़म का वो शायद जवाब था

खौफ उमड़ आता ज़ेहन में जो सुनलेता ये किस्सा
भुला कैसे पाता वो उसे जो बनगई थी ज़िन्दगी का हिस्सा

© khush rang rina