...

6 views

#सही जगह
#सही-जगह

सही जगह पे बना प्रतिमा,
सही जगह पे हुआ वंदना;
सही जगह पे रखा मंथना,
सही जगह पे है चलते रहना ।

जो सही रखा सब कुछ तो,
हो जायेगा सभी सही सही;
मन मे उठी बुरी भावना तो,
हो जायेगा गलत सभी ।

कदम कदम पर याद रखना ,
सोच सोचकर कदम रखना;
कर्तव्य कर्म में आस्था रखना,
कर्मों का स्वयं ही हिसाब रखना ।

बुरे वक्त में भी तुम धैर्य रखना ,
अच्छे की सदा आश रखना;
अंधेरे लांघकर उजाला आता है,
आज नहीं तो कल जरूर आता है ।

हर पल विश्वास ,भरोसा,श्रद्धा से,
खुद को आगे बढाना है ;
नीति सत्य शिष्टता और हिम्मत से,
अगुवाई तुम्हें करना है ।


© Bharat Tadvi