...

13 views

बदलाव
बदल कर तो देखो
मौसम भी तो बदलता है
कुछ वक्त ठहर कर एक सा
फिर कुछ अलग निखरता है
और इस बदलाव का इंतज़ार
सोचो हर प्राणी करता है
बदल कर तो देखो
मौसम भी तो बदलता है !!

कहीं पेड़ों पे नए पत्ते लिए
कहीं पंछियों का बसेरा बनता है
बदलाव नियम है प्रकृति का
और इस नियम में ये रंगता है
सूरज की नई किरण के संग
सवेरा नई खुशियों का बुनता है
बदल कर तो देखो
मौसम भी तो बदलता है !!

©satender_tiwari_brokenwords
【Itsme_Stb/instagram &Youtube】