परेशानी
जीवन में हर किसी को ,
किसी न किसी चीज की परेशानी होती है ।
घर में परेशानी बाहर परेशानी।
जिंदगी में बहुत परेशानी है ,
लोग कहते है की
परेशानी इंसान को कमजोर बना देता है ,
लेकिन परेशानी तो इंसान को
और मजबूत बना देता है ।
कभी बीमारियो से परेशान
तो कभी परिवार की परेशानी ,
हर तरफ परेशानी ही परेशानी है ।
परेशानी में जो अनुभव और
जो सिख मिलती है ,
वो सुख दुनिया में कोई नहीं दे सकता ।
हम परेशान होते है तो
कोई समझे या ना समझे ,
हमारे मां पापा जरूर समझ जाते है ।
दूसरो की परेशानी का आनंद ,
कभी नहीं लेना चाहिए ।
कही ऐसा ना हो की ,
भगवान वो गिफ्ट आपको दे ।
क्योंकि भगवान वही देता है ,
जिसमे आपको सुख , आनंद मिलता है ।
घर की सारी परेशानियों को ,
वो बटोर लेते है,
वो हमारे पिता किसी को दिखाते नही,
वो छुप कर रो लेते है ।
किसी न किसी चीज की परेशानी होती है ।
घर में परेशानी बाहर परेशानी।
जिंदगी में बहुत परेशानी है ,
लोग कहते है की
परेशानी इंसान को कमजोर बना देता है ,
लेकिन परेशानी तो इंसान को
और मजबूत बना देता है ।
कभी बीमारियो से परेशान
तो कभी परिवार की परेशानी ,
हर तरफ परेशानी ही परेशानी है ।
परेशानी में जो अनुभव और
जो सिख मिलती है ,
वो सुख दुनिया में कोई नहीं दे सकता ।
हम परेशान होते है तो
कोई समझे या ना समझे ,
हमारे मां पापा जरूर समझ जाते है ।
दूसरो की परेशानी का आनंद ,
कभी नहीं लेना चाहिए ।
कही ऐसा ना हो की ,
भगवान वो गिफ्ट आपको दे ।
क्योंकि भगवान वही देता है ,
जिसमे आपको सुख , आनंद मिलता है ।
घर की सारी परेशानियों को ,
वो बटोर लेते है,
वो हमारे पिता किसी को दिखाते नही,
वो छुप कर रो लेते है ।