...

9 views

खत
ख़त तुम्हारे नाम के हैं
लेकिन तुम्हारे घर का पता नहीं
दिल में बातें तो बहुत हैं
पर अब हमारा कोई वास्ता नहीं
हमारे दरमियां की बातचीत
रोज़ ख़त में अब लिखता हूं
ख़त के बहाने से ही
हर बार मैं अब तुमसे मिलता हूं
ख़त लिखकर भेजने का
मक़सद मेरा कहीं खो गया
वो मोहब्बत हमारी वो नायाब मंज़र
दूर कहीं हवा हो गया
हर लिखा ख़त मैं खुद
पढ़कर तुम्हें सुनाना चाहूं
एक बार फिर से मैं
तुम्हें अपनी मोहब्बत बनाना चाहूं


© summit_aroraa