...

7 views

"बता जमाने को "
चल उठा तलवार होसलो की
दिखा औकात जमाने को
ना हारना हिम्मत कभी
दिखा जुनून जमाने को
मिट्टी का पुतला नहीं तू
दिखा कीमत जमाने को
ज्वाला सी अग्नि तुझमें
धधककर दिखा जमाने को
सपनो में हैं जान कितनी
उठकर बता जमाने को
दीपक सा प्रकाश तुझमें
जलकर बता जमाने को
मोती सी चमक तुझमें
जगमगाकर बता जमाने को
चिर दे परवतो का सीना
दहाड़कर बता जमाने को
कोन हैं तू और क्या हैं तू
पहचान बता जमाने को
© Pragya Sharma