...

12 views

तरक्की
तरक्की ने ऐसा किया सितम
प्रदूषण से हो रहा है जीवन खत्म

कट रहे हैं वन
खत्म हो रहे कई जीवन |

प्रदूषण ने बढ़ा दी परेशानियाँ,
बढती जा रही बीमारियां ।

ढह हो चुकी हैं पुरानी इमारतें
बन रहे हर जगह नए रास्ते

तरक्की के जा रहें हैं इतने पास
भूल गए असली खुशी का एहसास

नहीं गलत है तरक्की करना
नहीं गलत है आसमान छूना,

लेकिन बिना किसी को पहुंचाए नुकसान
छू लो तरक्की का आसमान |

नंदनी मिश्रा।।
© Nandani Mishra