...

27 views

तुम जब करीब होते हो
सारा जहां अपना सा लगता है, तुम जब करीब होते हो।
संसार की सारी ख़ुशियाँ फीकी, तुम जब करीब होते हो।

एहसास भरे कटोरे से, जब तुम मेरा दामन सजाते हो।
खिल जाती हूँ मैं पुष्प बन कि तुम जब करीब होते हो।

भरोसा बन मेरे हर उम्मीदों पर जब तुम...