...

9 views

बावरी पिया की
पहले गैर , फिर मोहब्बत ,फिर मेरा वो खुदा हो गया
वो अब मेरे लिए सास लेने जैसा जरूरी हो गया

कब तलक अपने जज्बातों को तुमसे छुपाते रहेंगे
कब तलक हम तुमसे और खुद से नज़रे चुराते रहेंगे

रास्ता भी तुम हो और मेरे इश्क की मंजिल भी तुम ही हो
कैसे मैं तुमसे दूर रहूं जब मेरे जीने की आखिरी वजह तुम ही हो

मैं अब वो पहले वाली नही रही , मुझमें अब तुम ही तुम हो
तुम्हारी तस्वीर देखी थी कल , मेरे रोम रोम अब तुम ही तुम हो

तुमसे इश्क करने से खुद को हम रोक नहीं पाए
हां हम आज ज़ाहिर करते है की तुम्हारे इश्क में हम बावरे हो गए।

#Shalugupta❤️
#Truefeelings#Truelove#cutelovers
#Onesidedlove#Writco#Soulmate
#Lovequotes#My_feelings_for_you







© shalu Gupta