...

9 views

कुछ छोटी गहरी यादें
ना कहते हुये ये ज़िन्दगी ले आती हैं..
बीते पलों की वोह
गहराई दर्द भारी कथाएँ
चारों दिशा में तब
घेर लेती हैं एक बेहिसाब यादें
सोचता हूँ !!!
कभी बिन सवालों
में ही जवाब मिल गया !!
जिसकी ना की थी गुंजाईश
कया चाहते हैं 🙄
और मिलते कुछ और 😔