मेरा सफर
लड़ लड़ कर मर जाऊंगा बेशक ,हारना तो मैंने सीखा ही नहीं ।
चुनौतियां कितनी बड़ी क्यो न हो ,
कोई फर्क नहीं पड़ता ।
मंजिलें कितनी दूर क्यो न हो ,
मुझे बिल्कुल परवाह नहीं ।
चलता रहूंगा अपनी डगर पर ,
सभी बाधाओं को दूर किए ।
पहुंचना तो होगा एक दिन मुझे ,
चल जो रहा हूं दिल में आग लिए ।
ना थकान मुझे थका सकती है ,
ना परिस्थितियां मुझे हिला सकती...
चुनौतियां कितनी बड़ी क्यो न हो ,
कोई फर्क नहीं पड़ता ।
मंजिलें कितनी दूर क्यो न हो ,
मुझे बिल्कुल परवाह नहीं ।
चलता रहूंगा अपनी डगर पर ,
सभी बाधाओं को दूर किए ।
पहुंचना तो होगा एक दिन मुझे ,
चल जो रहा हूं दिल में आग लिए ।
ना थकान मुझे थका सकती है ,
ना परिस्थितियां मुझे हिला सकती...