...

9 views

पहला पहला प्यार....
@Pranil_Gamre
जीना तो तेरे संग हैं दुनिया की परवाह नहीं मुझको
बस समुंदर जितना गहरा   प्यार करना चाहू तुझको 

रहेना चाहू तेरे संग जहाँ  पलभर की दूरी भी ना आ सकेगी 
तुम्हे खोने का डर ना रहेगा हमारी प्यारी सी  दुनिया बसेगी 

ये रिश्ता हमारा ऊस रब को भी मंजूर रहेगा 
इस रिश्ते को किसी की नजर ना लगे वो रब भी कहेगा 

तेरे  लिए चांद तारे तो ना तोड ला सकूगा
मगर कसम खुदा की इन आँखों मैं आंसू नही लाऊंगा 

ऊस रब का शुक्रिया वो हमारी ख्वाहिशें मूकम्मल करता गया 
उसी की बदौलत हमने आज तुझको हमारे नसीब मैं  पाया 

हमारा मिलना तो भाग्य मैं लिखा था ये दुनिया वालों को कोण समझायेगा 
मेरा दिल हर दिन नए से तुम पर मरता हैं भला तेरे बिना ये कैसे रहे पायेगा 

बुरा दौर हम तक तो आ सकता हैं मगर हमारे प्यार को नही तोड पायेगा 
रुकावटो का सिलसिला भी हमारे रिश्ते को और मजबूत कर जाएगा
©Pranil_Gamre