...

8 views

भोली मां
.......भोली मां ....
मां किया कहो ,
तेरे बारे में ,
जो भी कहो ,
कम सा लगता हैं ,
बस इतना कहना चाहती हूं ,
हर पल साथ मिले ,,,
आंखे खोलो तेरा चेहरा नज़र आएं ।।
हर पल तेरी याद में .....
तो जब भी मुझसे नाराज़ होती तो ,
मन कहीं नहीं लगता है ,
....तो खुश और सही है ......
मैं कितनी भी मुस्किल या परेशान हो ,,
तुझे देख सुकून सा मिलता अलग मां ।।
तेरी गोद में मुझे सारी दुनिया कि खुशी मिलती हैं
ओह मेरी भोली मां ।।

हर महत्वपूर्ण घटनाएं जोड़ी हैं तुझसे मां
मेरी जीवन कि ,
तो ना होती तो शायद आज मैं मां
मैं नहीं होती ।।

हज़ार शब्दों की फेर माला,
भी कम हो जाती ,
तेरे बारे मैं लिखना शुरू करो तो खत्म नहीं होती ,
भले हो जाए कलम से शियाई मां ।।

मां जो कहा तूने जब निराशा...