...

6 views

स्कूल का जमाना
वो भूला जमाना याद आया है,
वो एक किस्सा पुराना याद आया है,
वो स्कूल में खिलखिलाने की आवाज,
वो प्रेयर मैं शांत वातावरण के साथ,
शायद पूरी तरह भूल गए हैं आज ,
वो रोज सर का चिल्लाना याद आया है,
वो भूला जमाना याद आया है।

वो बाते जो बोलकर हम,
दोस्तों के मुस्कुराहट की वजह बन जाते थे,
वो जानबूझ कर बुक मांगने,
जो रोज दुसरी क्लास में चले जाते थे,
आज वही मस्ती का फसाना याद आया है,
आज वो भूला जमाना याद आया है।

किसे पागलों की तरह लड़ते थे,
हर बात पर हम झगड़ते थे,
वो हमारी एक बात पर पूरी क्लास खिल खिलाती थी ,
और घर जाते समय जो आखरी आवाज रह जाती थी,
आज क्लास का सर पर उठ जाना याद आया है ,
आज वो भूला जमाना याद आया है।

याद आया प्रेयर में जाने से खुद को बचाया करते थे ,
और कुछ गड़बड़ी करने पर कैसे सब की फटकार खाया करते थे ,
वो जो टीचर हमे पड़ाकर थोड़ा बाहर जब जाते थे,
तो केसे सर के जाने पर बच्चो के टिफिन निकल आते थे,
आज टीचर से किया हर एक बहाना याद आया है,
आज वो भूला जमाना याद आया है।

वो जो इंटरवल में सबसे पहले क्लास में जाया करते थे,
वो जो रोते हुए को बंद कमरे में हसाया करते थे,
आज दोस्तो का बोर्ड पर चित्र बनाना याद आया है,
आज वो भूला जमाना याद आया है।

- priyanka Rawat ....

© All Rights Reserved

Related Stories