...

8 views

पत्थर
पत्थर

पाषाण निष्प्राण हूं मैं
जीवन का आधार हूं मैं
मुझे पूजते हैं जो जन
उनके लिए भगवान हूं मैं
सभी तत्वों की खान हूं मैं
अब सबके दिलों में विराजमान हूं मैं
लवण बन जीवनदान हूं मैं
अभागे के लिए शैय्या समान हूं मैं
सुख दुख से अनजान हूं मैं
चीखों से अनभिज्ञ सुन लो
तुमसे अधिक दयावान हूं मैं ।।
© NC