...

6 views

पापा
पापा मैं आपकी लाडली,
एक बार फिर से पुकार कर तो देखो ना।।
जमाने की इस भीड़ में गुम होती जा रही हूं पापा😔
पापा एक बार फिर से हाथ थाम लो ना।।🖕 कुछ पल के लिए भटक गई थी इन अंधेरी राहों में,🌑
पापा उस पल को भुला कर तो देखो न🖤🖤
माना है कि हर दर्द हर गम को भुला पाना आसान नहीं है,
पापा अपनी बेटी के लिए इतना करके तो देखो ना,🙏🙏
पापा मैं आपकी लाडली एक बार पुकार कर तो देखो ना🥺🥺
आप तो कहते थे मैं आपकी बेटी नहीं बेटा हूं ,
तो पापा इस बेटे पर एक बार फिर से विश्वास करके देखो ना👤
मैं बहुत अकेली हो गई हूं पापा
एक बार फिर पास बैठ कर मुझसे बात करो ना👥
अन्दर ही अन्दर दर्द सह रही हूं पापा
एक बार फिर अपने हाथ सर पर रख दो ना😔
पापा मैं आपकी लाडली
एक बार फिर से पुकार कर तो देखो ना।।
मैं अपने सपनों की अपनी मंजिल कि नयी उड़ान उड़ना चाहती हूं पापा👼👼🧚🧚
एक बार फिर से साथ दे कर तो देखो ना।।🧑‍🤝‍🧑
मुझे दुनियां और दुनिया के लोगों से फर्क नहीं पड़ता पापा
मैं तो सिर्फ आपका साथ चाहती हूं पापा👭👭
माना कि आपको अपने कामों से समय नहीं मिलता
पापा अपनी बेटी के लिए थोड़ा सा समय निकाल कर तो देखो🌹🌹
मैंने आपको बहुत तकलीफ दी, आपका बहुत दिल दुखाया है पापा 🥺🥺
एक बार मुझे माफ करके तो देखो ना 🙏
हिम्मत नहीं है पापा मुझमें जमाने से लडने की
पापा एक बार कह दो ना कि आप मेरे साथ हो ,🥺🥺🥺
मैं बहुत अकेली हो गई हूं पापा
एक बार फिर से पास बैठकर बात करके देखो ना 🥺🥺🥺
पापा मैं आपकी लाडली
एक बार फिर से पुकार कर तो देखो ना 🙏🙏


© NISHA THAKUR