...

10 views

शिव शक्ति.
एक अटूट बंधन है शिव शक्ति ।
एक दूसरे बिना अधूरे है वो शिव शक्ति ।
शिव के हृदय में बस्ती है शक्ति ।
एक अस्तीव है जिनका वो है शिव शक्ति।
गौरीशंकर है शिव शक्ति।
जहा शक्ति होती है वहा शिव होते है।
और एक दूसरे से ही दोनो पूर्ण होते है।
शिव अगर कैलाशी है तो कैलाश स्वामिनी शक्ति ।
शिव अगर अंत है तो आरंभ है शक्ति ।
शिव अगर काल है तो महाकाली है शक्ति ।
शिव अगर षोडश है षोडशी है शक्ति ।
शिव अगर मातंग है तो मातंगी है शक्ति ।
शिव अगर भैरव है भैरवी है शक्ति ।
शिव कहते है मुझसे पहले शक्ति ।
शिव से पूर्ण से शक्ति।
और शिव को पूर्ण करती है शक्ति ।
प्रेम का अर्थ है शिव शक्ति।
एक अटूट बंधन है शिव शक्ति।।

Kajal Pathak..

© All Rights Reserved