...

9 views

कोविड ( कोरोना विषाणुसे डरोना )
घर मे दिनभर बैठे-बैठे भगवान का जप करोना
फिर नही होगा किसी को कोरोना.

प्रशासन ,सरकार जो कहती है वही करोना
फिर नही होगा किसी को कोरोना.

बिना मतलब हीला करके घर की दहलीज पार मत करो ना
फिर नही होगा किसी को कोरोना.

बाहर से घर मे आते ही शरीर को साबुन से साफ करोना
फिर नही होगा किसी को कोरोना.

फल, सब्जी,बाहर से लायी हुई हरएक चीज गरम पानी ,नमक और कीटाणुनाशक औषधी द्रव्यसे स्वच्छ करोना
फिर नही होगा किसी को कोरोना.

गरिब ,लाचार ,बेसहारा ,असहाय , अनाथ को बिना डींग मारे आवश्य मदत करोना
फिर नही होगा किसी को कोरोना.

इस कठीन घडीं मे जानवर , प्राणी ,पंछीयो की सेवा-शुश्रूषा करोना
फिर नही होगा किसी को कोरोना.

अनदेखी ,अनसुनी ,झुठी अफवायें, कपोल-कल्पनाओं पर भरोसा मत करो ना
फिर नही होगा किसी को कोरोना.

जात-पात का भेदभाव करके ,बल-बुते का सहारा लेके झगडा मत करोना.
फिर नही होगा किसी को कोरोना.

ये वक्त इन्सान को कोरोना से बचाने का है तो कोई एक-दुसरे के खिलाफ कुटिल राजनिती करो ना
फिर नही होगा किसी को कोरोना.

एकसाथ मिलकर कोरोना नामक बला को हराने का युद्ध करोना
फिर नही होगा किसी को कोरोना.

इस असहनीय वज्राघात से हरएक का जीने के प्रति हौसला बुलंद करोना
फिर नही होगा किसी को कोरोना.

"जा कोरोना जा " ये गाना गाकर सब मिलकर ये मिन्नत करोना
फिर नही होगा किसी को कोरोना.

आशा जीवन है ,निराशा काल है.
संयम निराशा के रूप मे परिणत करोना
फिर नही होगा किसी को कोरोना.

' विनाशकाले विपरीत बुद्धि ' इस जटिल समस्या की गुत्थी सुलझाने का कार्य भगवान की रिआयतसे ,शांतीसे ,धीरज रखकर करोना.
फिर नही होगा किसी को कोरोना.

हे भगवान ,आए हुए अदिन-दुर्दिन साइत-सगुन पर आप की कृपासे सुदिन ,अच्छे दिन लाकर इस मायाजालसे हमे मुक्त करोना
फिर नही होगा किसी को कोरोना.