...

6 views

विश्व गौरैया दिवस, २०, मार्च
सुंदर, चंचल गौरेया...

करुणा देखकर हंस पड़ी

कलरव सा जादू बिखरा

नैनों से पलकें झपकाई

पंखों से अभिवादन किया ,

हृदय से निच्छल स्नेह दिया

मधुर गीत गुनगुनाया ,

चहचहाती चोंच बोली...!

थोड़ा जल, थोड़ा दाना देना

छोटा सा पेट मेरा....

जिंदा रहूंगी आश बनकर,

तुम्हारे अंगना की चिड़िया रानी ।।

© -© Shekhar Kharadi
तिथि-२०/३/२०२२, मार्च

विश्वभर में आज गौरेया दिवस ( World Sparrow Day ) मनाया जाता है । प्रतिवर्ष २० मार्च विश्व गौरैया दिवस जाता है । विश्व में लगभग सभी देशों में गौरेया का अस्तित्व देखने मिलता है । इसलिए गौरेया मनाने का मुख्य उद्देश्य है कि इस दिन लोगों में गौरेया के प्रति स्नेह, करुणा भाव से यर्थाथ जागरूकता का भाव बढ़ाने और उसके संरक्षण के लिए मनाया जाता है ।

दिन-प्रतिदिन शहरों में बढ़ता प्रदूषण और जंगलों का समूल नाश से, ऊंची ऊंची कोक्रीट के बिल्डिंग के कारण उनका अस्तित्व लुप्तप्राय होने लगा है । इसलिए गौरेया को लिए...