...

1 views

इंतजार है मुझे उस शख्स का
इंतजार है मुझे उस शख्स का
जो पूरे दिल से मुझे चाहता हो
कि जिसके लिए जिस्मानी आकर्षण ना होकर रुह से रूबरू होने की दास्तां हो
ना करे वो प्यार का इज़हार चाहे भरी महफिल में मुझसे,मगर रूठूं जो कभी मैं उससे तो मुझे मनाया करे
बाहों में कटें रातें मेरी,उसकी सुबह मेरे आगोश में खुशनुमा हो जाए
ना करे तारीफें मेरी बस दिखूं जो उदास मैं कभी तो मुझे हंसाने में लगजाए
कभी जो बढ़ने लगे जिम्मेदारियां मेरी पर हमारा प्यार ना डगमगाए
© Hema j